स्क्रू(Screw) क्या हैं स्क्रु के प्रकार Types Of Screw

 इस पोस्ट में हम जानेंगे स्क्रू(Screw) क्या हैं ओर स्क्रु के प्रकार Types Of Screw तथा उपयोग के बारे में |

स्क्रू (Screw)

अस्थायी बंधन (Temporary Fastening) के लिए नट एवं बोल्ट की तरह से ही स्क्रू का भी प्रयोग किया जाता है।
पेच के सिरे पर तो हैड बना होता है और शेष पूरी देह (Body) में चूड़ियाँ कटी होती हैं।
प्रायः हैड में कटे खांचे (Slot) में पेचकस (Screw Driver) के प्रयोग से इन्हें उपयोग में लाया जाता है।
सॉकेट हैड स्क्रू 'को' ऐलन की द्वारा प्रयोग में लाते हैं।
स्क्रू प्रायः माइल्ड स्टील के बनाए जाते हैं परन्तु कार्य के अनुसार कार्बन स्टील, पीतल एवं ऐल्यूमीनियम के स्क्रू भी पाए जाते हैं।


स्क्रू के प्रकार Types Of Screw

कार्य के अनुसार स्क्रू अनेक प्रकार के होते हैं जोकि निम्नलिखित हैं |

मशीन स्क्रू (Machine Screw)

Machine-Screw, Types-Of-Machine-Screw


मशीन स्क्रू का उपयोग तब किया जाता है, जब एसैम्बली में नट का प्रयोग नहीं किया जा सके तथा एसैम्बली के अवयव में पेच (Screw) को कसने के लिए चूड़ीदार सुराख (Threaded Hole) होता है।


मशीन स्क्रू के प्रकार (Types of Machine Screw)

मशीन स्क्रू अनेक प्रकार के होते हैं जोकि निम्नलिखित हैं -

 हैक्सागनल हैड स्क्रू (Hexagonal Head Screws) 

ये स्क्रू तब उपयोग किये जाते हैं, जब स्क्रू के हैड का बाहर निकला हुआ भाग एसैम्बली में बाधा पैदा नहीं करता।


हैक्सागनल सॉकेट हैड कैप स्क्रू (Hexagonal Socket Head Cap Screw)

Hexagonal-Head-Screws


इन स्क्रू का उपयोग किया जाता है, जब सरफेस के ऊपर स्क्रू हैड के प्रोजेक्शन से बचाना हो। इण्डियन स्टैंण्डर्ड स्पेसिफिकेशन हैड सॉकेट कैपल स्क्रू 1.6 मि.मी. तक की रेंज को कवर करती है। हैक्सागनल हैड स्क्रू तथा हैक्सागनल सॉकेट हैड स्क्रू स्टील के बने होते हैं। विद्युत के कार्य में उपयोगी होने वाले हैक्सागनल हैड स्क्रू पीतल के बने होते हैं।

काउण्टर शैंक हैड स्क्रू (Counter Shank Head Screw)

साधारणतया चार प्रकार के काउण्टर शैंक हैड स्क्रू प्रयोग में लाए जाते हैं:

Counter-Shank-Head-Screw


  1. स्लाटेड काउण्टर शैंक हैड स्क्रू (Slotted Counter Shank Head Screw)
  2. क्रॉस रीसेस्ड काउण्टर शैंक हैड स्क्रू (Cross Recessed Counter Shank Head Screw)
  3. स्लॉटेड रेस्ड काउण्टर शैंक हैड स्क्रू (Slotted Resed Counter Sink Head Screw)
  4. क्रॉस रीसेस्ड रैस्ट काउण्टर शैंक हैड स्क्रू (Cruss Recessed Rest Counter Sink Head Screw)

काउण्टर शैंक स्क्रू मैचिंग कम्पोनेन्ट को थ्रेड होल के साथ ठिक तरह से एलाईन करने के योग्य होता है।

इन स्क्रू के प्रयोग से मशीन के ऊपर स्क्रू का हैड भी नही रहता।
स्लॉटेड काउण्टर शैंक हैड स्क्रू M 1 - M 20
क्रॉस रीसेस्ड काउण्टर शैंक हैड स्क्रू M 1.6 - M 10 स्लॉटेड रेस्ड काउण्टर शैंक हैड स्क्रू M 1 - M 20
क्रॉस रीसेस्ड रैस्ट काउण्टर शैंक हैड स्क्रू M 1.6 - M 10

स्क्वायर हैड स्क्रू (Square Head Screw)

स्क्वायर हैड स्क्रू उन मशीनों के भागों पर प्रयोग किए जाते हैं,जहाँ एसैम्बली को अक्सर हटाना या पुनः फिट करना होता है। इन स्क्रू को रेन्च के उपयोग से अधिक टाईट किया जाता है।

Square-Head-Screw


स्क्वायर हैड स्क्रू कॉलर के साथ भी मिलते हैं। इसके बेस पर एक वाशर लगा होता है, जो हैड के साथ (जुड़ा हुआ) होता है। यह कॉलर रेन्च को लगातार उपयोग के कारण
वर्क सरफेस की खराब होने से रोकने में सहायक होता है।

हल्के एसेम्बली के कार्य में उपयोग होने वाले मशीन स्क्रू

Light-Work-Machine-Screw


  1. पैन हैड स्क्रू (Pan Head Screw)
  2. चीज हैड स्क्रू (Cheese Head Screw)
  3. रेज्ड (उठा हुआ) चीज हैड स्क्रू (Resed Cheese Head Screw)
  4. राउण्ड हैड स्क्रू (Round Head Screw)


ये स्क्र स्लॉटेड हैड या क्रॉस-रिसेस्ड के साथ भी मिलते हैं।
हल्के कार्यों में प्रयोग होने वाले स्क्रू साधारणतः चूड़ी के व्यास 10 मि.मी. तक मिलते हैं।
ये स्क्रू स्टील, स्टैनलेस या पीतल के बने होते हैं। ये स्क्रू या तो प्लेन फिनिशड, जिंक कोटिड या क्रोम प्लेटिड होते हैं।

एलन स्क्रू (Allen Screw)

ये स्क्रू बिना हैड (Head Less) सॉकेट स्क्रू होते हैं तथा विभिन्न कार्य के अनुसार विभिन्न प्वाइंट के स्क्रू उपलब्ध होते हैं।

Allen-Screw


इन स्क्रू के प्वाइंट या तो मैटल में फंसते हैं या वर्क सरफेस को खराब किये बिना टाइट होते हैं। ये पुल्ली, कॉलर इत्यादि को शाफ्ट के साथ जोड़ने के लिए उपयोग होते हैं। ये उस स्थान पर प्रयोग किये जाते हैं, जहाँ स्थान सीमित होता है।

स्क्वेयर सैट स्क्रू (Square Set Screw)

Square-Set-Screw


इनका प्रयोग हैक्सागनल सॉकेट हैड स्क्रू के बराबर ही होता है लेकिन इनमें स्क्वेयर हैड, वर्क-सरफेस से निकला हुआ हैड होता है। ये तब उपयोगी होते हैं, जब एसैम्बली में अक्सर डिसेम्बली या सैटिंग की आवश्यकता हो।

ग्रॅब स्क्रू (Grub Screw)

Grub-Screw


ग्रॅब स्क्रू को सैफ्टी सैट (Safety Screw) भी कहते हैं।
ग्रॅब स्क्रू का प्रयोग हैक्सागन सॉकेट सैट स्क्रू के समान ही होता है इनका प्रयोग हल्के कार्यों में किया जाता है।

ग्रॅब स्क्रू (Grub Screw) विभिन्न प्रकार के प्वाइंट के होते हैं।

Grub-Screw-Point


सैल्फ टेपिंग स्क्रू (Self Tapping Screws)

सैल्फ टेपिंग स्क्रू का उपयोग वहाँ होता है, जहाँ हल्के कार्यो
(Light Duty) की एसैम्बली में बहुत पतले सैक्शन के मैटल की शीट उपयोग की जाती है।
इन स्क्रू के उपयोग से बने हुए जोड़ों में कम्पन्न नहीं होता है तथा इन्हें कई बार जोड़ा तथा खोला जा सकता है।

सैल्फ टेपिंग स्क्रू के प्रकार

  1. थ्रेड फॉर्मिंग स्क्रू (Thread Forming Screw)
  2. थ्रेड कटिंग स्क्रू (Thread Cutting Screw)
  3. सैल्फ पियर्सिंग स्क्रू (Self Pearsing Screw)

थ्रेड फार्मिंग स्क्रू (Thread Forming Screw)

Thread-Forming-Screw


इस प्रकार का स्क्रू धातु को हटा कर मेटिंग थ्रेड बनाता है।
यह सॉफ्ट तथा पतले मैटेरियल के लिए उपयोगी है।

थ्रेड कटिंग स्क्रू (Thread Cutting Screw)

Thread-Cutting-Screw


इस प्रकार के स्क्रू मैचिंग थ्रेड(Thread) को होल में उसी प्रकार से कारी जैसे थ्रेड कटिंग टैप इन स्क्रू में काटने के एक्शन के लिए ग्रेड आकार में बाहर निकले हुए रिज (Ridge) होते हैं। ये पतले वाल के सैक्शन में हार्ड या ब्रिटल मैटेरियल सैल्फ टेपिंग के लिए काफी उपयोगी होते हैं।

सैल्फ पियर्सिंग स्क्रू (Self Pearsing Screw)

Self-Pearsing-Screw


इन स्क्रू में विशेष प्रकार के प्वाइंट तथा दो मुखी चूड़ी (Double Start Threads) होती है।
सैल्फ टेपिंग स्क्रू विभिन्न हैड के आकार में मिलते हैं। ये या तो क्रॉस रीसेस या स्लॉटेड हैड के होते हैं।

इण्डियन स्टैण्डर्ड : A टाइप तथा B के अनुसार सैल्फ टेपिंग स्क्रू के सिरे दो प्रकार के होते हैं।

Self-Tapping-Screw-Type


सैल्फ टेपिंग स्क्रू का नामांकन (Designation of Self Tapping Screw)


सैल्फ टेपिंग स्क्रू का नामांकन टाइप, स्क्रू साइज, नॉमिनल लम्बाई तथा इण्डियन स्टैण्डर्ड का नम्बर से किया जाता है।

हैमर ड्राइव स्क्रू (Hammer Drive Screws)

इस स्क्रू का प्रयोग प्रायः पतली प्लेट्स आदि में किया जाता है, जैसे- नेम प्लेट आदि को कास्ट आयरन की मशीन की बॉडी पर फिक्स करने के लिए किया जाता है। इन स्क्रू में बहुमुखी चाल चूड़ियाँ (Multistart Thread) होती हैं। इन स्क्रू को फिक्स करने के लिए मशीन कास्टिंग पर पायलट के साइज होल ड्रिल किया जाता है।

Hammer-Drive-Screws


पेच (Screw) को फिर इस सुराख में रखकर हैमर की हल्की सी चोट मारकर अन्दर ड्राइव किया जाता है।
ये स्क्रू साइज नम्बर 0 से 14 तक में मिलते हैं।

थम्ब स्क्रू Thumb Screw

Thumb-Screw


थम्ब स्क्रू का प्रयोग वहाँ होता है, जहाँ मशीन के अवयव को लगातार खोलना या बन्द करना हो। इसको टाईट या ढीला हाथ से किया जाता है।

थम्ब स्क्रू टाईप (Types Of Thumb Screw)

इण्डियन स्टैण्डर्ड के वर्गीकृत Indian Standard के अनुसार थम्ब स्कू पाँच प्रकार के होते हैं -

टाईप - A थम्ब स्क्रू आंशिक थ्रेडेड स्क्रू (Thumb Screw Partial Threaded)

Thumb-Screw-Partial-Threaded

टाइप-B थम्ब स्क्रू पूर्ण थ्रेडेड स्क्रू  (Thumb Screw Full Threaded )

Thumb-Screw-Full-Threaded

टाईप - C स्लॉटेड थम्ब स्क्रू आंशिक थ्रेडेड स्क्रू (Slotted Thumb Screw Partial Threaded)

Slotted-Thumb-Screw-Partial-Threaded

टाईप - D स्लॉटेड थम्ब स्क्रू पूर्ण थ्रेडेड स्क्रू (Slotted Thumb Screw Full Threaded)

Slotted-Thumb-Screw-Full-Threaded

टाईप - E फ्लैट थम्ब स्क्रू (Flat Thumb Screw)

Flat-Thumb-Screw


थम्ब स्क्रू का साइज (Size of Tumb Screw)

Bureau Of Indian Standard के वर्गीकरण के अनुसार थम्ब स्क्रू निम्नलिखित साइज में मिलते हैं
M 1.6, M 1.5, M 3, M 4, M 5, M 6, M 8, M 10


थम्ब स्क्रू का नामांकन (Designation of Thumb Screw)

थम्ब स्क्रू को नामांकन, टाइप, थ्रेड का साईज, नामिनल लम्बाई, इण्डियन स्टैण्डर्ड का नम्बर तथा यांत्रिक गुण के लिए संकेत से किया जाता है।
उदाहरण (Example) : थम्ब स्क्रू टाइप A , साइज M6, नामिनल लम्बाई 12 मि.मी. तथा प्रापर्टी क्लास 4.6 को निम्नानुसार नामांकित (Designate) किया जाता है
थम्ब स्क्रू टाईप A M6 x12 IS : 3726-4.6
अगर थम्ब स्क्रू ताँबा या कोई अन्य अलॉय धातु के बने हों, तो शब्द ताँबा या अलॉय धातु का नाम, डेसिगनेशन में प्रापर्टी क्लास के नम्बर से बदल जायेगा।


लेखक की कलम से-

दोस्तों में हूं Sunil Kumar और इस पोस्ट में हमने जाना ITI Fitter theory के अध्याय स्क्रू (Screw) क्या हैं ओर स्क्रु के प्रकार Types Of Screw तथा उपयोग के बारे में इसी प्रकार ITI Fitter theory से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे तथा अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इस पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो कृपया हमें टिप्पणी(comments) करें हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा धन्यवाद |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...