चाबियां(Keys) क्या होती है और चाबी के प्रकार Types Of Key

 दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेगे आईटीआई फिटर थ्योरी(ITI Fitter Theory) के महत्वपूर्ण पार्ट चाबियां(Keys) क्या होती है और चाबी के प्रकार Types Of Key के बारे में

चाबियां(Keys) क्या होती है

एक पार्ट से दूसरे पार्ट को पावर संचारित (Transmit) करने के लिए अर्थात् गति (Motion) देने के लिए हब या शाफ्ट के ऊपर पुली, गियर, तथा दूसरे पार्ट्स को लगाने के लिए इनके बीच में चाबी (Key) फिट की जाती है, जिससे दोनों पार्टस जुड़कर एक हो जाते हैं। यह स्टील की बनी होती है और शाफ्ट की अक्षीय रेखा (Axial Line) के समान्तर फिट की जाती है। इसका साइज शाफ्ट के साइज पर आधारित होता है। यह जिस ग्रूव या झिरी में फिट की जाती है, उसे 'की वे' (Key Way) कहते हैं। प्रायः खांचे की आधी गहराई में और शेष आधी शाफ्ट में काटी जाती है। इस प्रकार चाबी फिट करने में शाफ्ट और पुली या गियर एक साथ घूम सकते हैं।

Keys,Use-Of-Keys


चाबीयो के प्रकार Types Of Key

चाबियाँ भी अस्थायी फास्टनर्स हैं। इन्हें मुख्यतः निम्नलिखित 6 भागों में बांटा जा सकता है


  1. सैडल की (Saddle Key)
  2. सर्कुलर टेपर 'की' (Circular Taper Key)
  3. संक की (Sunk Key)
  4. जिब हैड 'की' (Gib Head Key)
  5. फैदर 'की' (Feather Key)
  6. वुडरफ 'की' (Woodruff Key)


सैडल की (Saddle Key)

इस प्रकार की चाबी को फिट करने के लिए केवल हब में ही चाबी खाँचा (Key Way) बनाया जाता है, शाफ्ट पर कोई खाँचा नहीं काटते 

ये प्रायः निम्नलिखित दो प्रकार की होती हैं :


A. हॉलो सैडल की (Hollow Saddle Key)


यह चाबी भी आयताकार होती है। इसका ऊपरी भाग फ्लैट तथा निचला भाग खोखला होता है। इसको फिट करते समय चपटे (Flat) भाग को तो हब के चाबी खाँचे में बैठा दिया जाता है और खोखला भाग शाफ्ट पर बैठाया जाता है। यह चाबी केवल रगड़ की गर्मी (घर्षण) से पार्टस को पकड़े रहती है |

Hollow-Saddle-Key

इसका प्रयोग भी हल्के कार्यों के लिए किया जाता है। इसमें 1 in 100 टेपर होता है


B. फ्लैट सैडल की (Flat Saddle Key)

यह चाबी आयताकार होती है। इसका प्रयोग हल्के कार्यों के लिए किया जाता है। इसको फिट करने के लिए हब में तो चाबी खाँचा (Key Way) बनाया जाता है और शाफ्ट पर फाइलिंग करके या मशीनिंग करके फ्लैट सतह बना ली जाती है ताकि फिट करते समय चाबी को आसानी से सीट मिल सके। यह हॉलो सैडल की (Key) की अपेक्षा मजबूत मानी जाती है|

Flat-Saddle-Key

Note - यह हैवी ड्यूटी ट्रांसमिशन के लिए उपयुक्त नहीं है।


सर्कुलर टेपर 'की' (Circular Taper Key

शाफ्ट तथा हब दोनों में उन पर अर्द्ध वृत्ताकार चाबी घाट कटा रहता है|

Circular-Taper-Key

टेपर की' को एसैम्बली के समय अन्दर डाला जाता है। यह की' भी केवल हल्के कामों (Light Duty) के योग्य है



संक की (Sunk Key)

 इस प्रकार की चाबी को फिट करने के लिए शाफ्ट और हब दोनों में 'की वे' (Key Way) बनाने की आवश्यकता होती है।

Sunk-Key

ये प्रायः समान्तर (Parallel) या टेपर्ड (Tapered) दोनों होती है


जिब हैड 'की' (Gib Head Key)

यह चाबी आयताकार होती है, जिसके मोटे सिरे पर हैड (Head) बना होता है। जिससे इसे आसानी से फिट किया जा सके और आसानी से निकाला भी जा सके। यह चौड़ाई में समान्तर होती है और मोटाई में इस पर 1 : 100 का टेपर बना होता है। इसका इस्तेमाल वहाँ भी किया जाता है जहाँ प्लेन टेपर 'की' को निकालने के लिए ड्रिफ्ट (Key Drift) का इस्तेमाल करना संभव न हो।

Gib-Head-Key

 जिब हैड के साइज के लिए : H = 1.75 T. D = 1.5 तथा चैम्फर का कोण = 450 W = D/ 4 TT = 2/3 WE = 3/2T तथा H = 5/



 फैदर 'की' (Feather Key)

इस प्रकार की चाबी की मोटाई और चौड़ाई में समानता होती है |

कभी-कभी इसके सिरों को गोल भी कर लिया जाता है। चाबी खाँचे (Key Way) में फिट कर देने पर यह मिलने वाले भागों के केवल रिलेटिव मोशन को रोकती है जबकि उन्हें अक्षीय (axial) दिशा में खिसकने देती है। जब चाबी शाफ्ट पर स्थिर पर खिसक सके।

चाबी आयताकार या वर्गाकार (Square) किसी भी क्रॉस सैक्शन की हो सकती है।

Feather-Key

यह डवटेल क्रॉस सैक्शन वाली भी होती हैं, जिसे डवटेल फैदर 'की' कहते हैं।


वुडरफ 'की' (Woodruff Key)

 इस प्रकार की चाबी का ऊपर का हिस्सा फ्लैट और नीचे का हिस्सा अर्द्ध वृत्ताकार होता है

 इसका अर्द्ध वृत्ताकार वाला भाग शाफ्ट में बने चाबी खांचे (Key Way) में बैठा दिया जाता है।

इस प्रकार की चाबी का प्रयोग प्रायः ऑटोमोबाइल शाफ्टों पर किया जाता है।

Woodruff-Key

यह शाफ्ट पर टेपर फिटिंग के लिए विशेषतः उपयोगी होती है।



स्प्लाइन्ड शाफ्ट का बन्धन (Splimed Shaft Fastening)


इस प्रकार की फास्टनिंग सिंगल मल्टी-- स्प्लाइन्ड शाफ्ट मोटर के उसों में प्रयोग में लाई जाती है। स्प्लाईन्ड हब जब कभी अवश्यक हो तो शाफ्ट के साथ भी स्लाईड कर सकता है|

Splined-Shaft-Fastening


(Splined Shaft Fastening) कुछ एसैम्बली में ट्रान्समिशन के लिए सेरेटेड शाफ्ट भी उपयोगी रहते हैं। मोटर साईकिल का गीयर लीवर इसका उदाहरण है।


लेखक की कलम से-

दोस्तों में हूं Sunil Kumar और इस पोस्ट में हमने जाना आईटीआई फिटर थ्योरी(ITI Fitter Theory) के महत्वपूर्ण पार्ट चाबियां(Keys) क्या होती है और चाबी के प्रकार Types Of Key के बारे में इसी प्रकार ITI Fitter theory से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे तथा अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इस पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो कृपया हमें टिप्पणी(comments) करें हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा धन्यवाद |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...