What is salary after ITI | आईटीआई के बाद कितनी सैलरी मिलती है

 आईटीआई के बाद कितनी सैलरी मिलती है

आईटीआई करने वाले सभी स्टूडेंट तथा आईटीआई कर रही सभी विद्यार्थियों के मन में बार-बार एक ही सवाल उत्पन्न होता है कि अगर आईटीआई पास करने के बाद हमें कोई औद्योगिक संस्थान कितना वेतन प्रदान करेगा आज हम इस बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे जानेंगे आईटीआई के महत्व के बारे में तथा आईटीआई पास करने के बाद मिनिमम और मैक्सिमम कितनी सैलरी एक आईटीआई होल्डर खुद ही जाती है इंडिया में वैसे तो सभी औद्योगिक इकाइयो में आईटीआई की महत्वता तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना हर विद्यार्थी करता है लेकिन क्या सभी विद्यार्थियों को यह सभी आईटीआई पास विद्यार्थियों को एक अच्छी सैलरी का पैकेज औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त होता है साथी हम यह भी चर्चा करेंगे कि आईटीआई पास करने के बाद किन किन संस्थानों में अच्छी सैलरी में नौकरी पा सकते हैं

आईटीआई के बाद सैलरी

माना जाता है कि आईटीआई करने के बाद सभी औद्योगिक संस्थानों में आईटीआई होल्डर व्यक्ति की आवश्यकता होती है तथा एक कुशल कारीगर के रूप में वह अच्छी खासी कमाई भी करता है साथ ही साथ में एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाता है लेकिन जैसा कि हमने बताया हम सभी विद्यार्थियों का भविष्य आईटीआई करने के बाद उज्जवल नहीं हो पाता है वहीं कुछ विद्यार्थी आईटीआई पास करने के बाद एक अच्छे पैकेज पाने में कामयाब होते हैं

आईटीआई करने के उपरांत औसत वेतन

अगर भारत की बात करें तो आईटीआई करने के उपरांत आईटीआई स्टूडेंट्स को औसत वेतन लगभग 10 से 15000 प्रतिमा प्राप्त होता है लेकिन कुछ कारणवश या औद्योगिक संस्थानों में हो रहे ठेकेदारी प्रथा के चलन के तहत शुरुआती दिनों में एक आईटीआई पास विद्यार्थियों को 7 से ₹10000 प्रति माह प्राप्त होते हैं

अप्रेंटिस करने के बाद वेतन

जहां तक बात करें आईटीआई पास करने की तो ज्यादातर स्टूडेंट आईटीआई पास करके औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों या अन्य औद्योगिक इकाइयों में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तथा जॉब करने लगती है शुरुआती दिनों में उनको कम वेतन प्राप्त होता है तथा कुछ विद्यार्थी जो 3 से 4 वर्ष का अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तथा अपने जॉब के प्रति सजग और जागरूक रहते हैं उन्हें बाद में धीरे-धीरे अच्छे पैकेज मिलने शुरू हो जाते हैं लेकिन अप्रेंटिस करने वाले विद्यार्थियों को उससे भी अच्छा वेतन प्राप्त होता है क्योंकि अप्रेंटिस करने के बाद वह व्यक्ति जो आईटीआई पास है एक अकुशल कारीगर होता है जबकि अप्रेंटिस करने के उपरांत में एक कुशल कारीगर बन जाता है इसी के साथ उसे अच्छे वेतन में जॉब मिलने की संभावना ज्यादा रहती हैं भारतीय वेज के अनुसार कुशल कारीगर का वेतन एक कुशल कारीगर के वेतन से अधिक होता है तथा कुशल कारीगर का वेतन सर्वोपरि वेतन माना जाता है इसलिए अप्रेंटिस पास विद्यार्थी को अधिक वेतन पर जो पाना आसान होता है तथा वह अपनी कुशलता के फल स्वरूप अपनी तरक्की के रास्ते भी खोज लेता है

अप्रेंटिस पास विद्यार्थी का औसत वेतन

जैसा कि हम सब जानते हैं अप्रेंटिस हमने जिस कंपनी के जिस संस्थान से की है यह अप्रेंटिस  करते वक्त हमने जो काम सीखा है उसी से संबंधित औद्योगिक इकाई में अगर काम किया जाए तो वहां पर हमें अप्रेंटिस के पेज पर एक कुशल कारीगर की तौर पर रखा जाता है तथा हमें अधिक वेतन दिया जाता है
भारत में अप्रेंटिस  विद्यार्थियों का औसत वेतन लगभग 13000 से 18000 माना जाता है
लेकिन मेरे श्याम की की गई अनुभव के आधार पर अगर देखा जाए तो बढ़ती बेरोजगारी के चलते यह वेतन लगभग 12 से 15000 तक ही सिमट कर रह गया है
फिर भी एक अप्रेंटिस पास व्यक्ति को एक कुशल कारीगर के तौर पर रखा जाता है तथा उसके तरक्की की राह आसान होती है अगर अप्रेंटिस पास व्यक्ति को अप्रेंटिस के बलबूते जॉब पाने में कामयाबी मिलती है तो वह एक अच्छी इनकम पा सकता है तथा भविष्य मैं उज्जवल भविष्य की ओर कदम रखते हुए एक अच्छी पोस्ट भी पा लेता है

उच्च वेतन के लिए कौन सा आईटीआई कोर्स सबसे अच्छा है?(Which ITI course is best for high salary?)

वैसे तो सभी आईटीआई कोर्स अच्छे ही होते हैं किंतु अधिक वेतन पाने के लिए कुछ अच्छे आईटीआई ट्रेड्स जिन की आवश्यकता प्रत्येक इंडस्ट्री में अधिक पैमाने पर होती है
इसके लिए मैं आपको सलाह दूंगा वह कोर्स जो 2 वर्ष की अवधि का हो उसी ट्रेड से आईटीआई करना अच्छा माना जाता है क्योंकि जब 2 साल तक एक आईटीआई ट्रेड के बारे में जानते है तो हमें उसका अच्छा अनुभव होता है तथा औद्योगिक संस्थानों में उसकी अधिक आवश्यकता भी होती है इसलिए 2 वर्ष की अवधि वाला आईटीआई ट्रेड ही अच्छा माना जाता है जिस ट्रेड की प्रशिक्षण अवधि अधिक होती है उसका कार्य क्षेत्र भी उतना ही अधिक होता है इसलिए हमें ज्यादा अवधि के कोर्स को करना ज्यादा उचित समझा जाता है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कम समय अवधि वाली आईटीआई ट्रेड की महत्वता नहीं होती है कुछ ट्रेड हैं चीन की महत्वता बहुत अधिक है तथा आईटीआई ट्रेड को करने की समय अवधि 6 महीने 1 वर्ष है
जैसे डीजल मैकेनिक 
आज का युग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का युग है जिसमें डीजल मैकेनिक की आवश्यकता बहुत अधिक पैमाने पर होती है एक डीजल मैकेनिक ही इंजन के पार्ट्स और उसकी मरम्मत को अच्छे ढंग से समझ कर कर पाता है इसलिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से संबंधित व्यवसायिक संस्थानों तथा औद्योगिक संस्थानों में एक डीजल मैकेनिक की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है

2 साल की अवधि वाले आईटीआई ट्रेड

2 साल की अवधि में पूरे होने वाले आईटीआई ट्रेड अनेक है लेकिन इनमें से भी कुछ ऐसे ट्रेड हैं जिनकी आवश्यकता औद्योगिक संस्थानों में बड़े पैमाने पर होती है तथा इनका कार्य क्षेत्र बाहर भी अधिक होता है इसलिए इन ट्रेड से आईटीआई करनी पर जल्दी और आसानी से नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा होती है
जैसे - इलेक्ट्रिशियन फिटर टर्नर मशीनिस्ट आदि

1 टिप्पणी:

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...