इस्पात (स्टील) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है | Properties Of Steel And Types Of Steel

 

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे इस्पात(स्टील) क्या होता है और इस्पात के गुण क्या होते हैं तथा स्टील कितने प्रकार का होता है जैसे लो कार्बन स्टील मीडियम कार्बन स्टील उच्च कार्बन स्टील आदि |



is post mein ham jaanenge ispaat(steel) kya hota hai aur ispaat ke gun kya hote hain tatha steel kitane prakaar ka hota hai jaise lo kaarban steel meediyam kaarban steel uchch kaarban steel aadi

इस्पात(स्टील) | Steel

स्टील को लोहे और कार्बन के मिश्रण से बनाया जाता है |
इसको बनाने के लिए कच्चे लोहे को वात्या भट्टी में डालकर उसके कार्बन की प्रतिशत को कम करने के लिए ऑक्सीकरण विधि द्वारा इसे रिफाइन किया जाता है |
इस्पात(स्टील) के लिए कार्बन एक प्रमुख घटक के रूप में होता है | कार्बन की प्रतिशत मात्रा में वृद्धि होने पर इस बात से बनाये गये पदार्थ कठोर, दृढ़ तथा मजबूत होते हैं यह उत्पन्न कठोरता इस्पात की तन्यता को कमतर भंगुरता का गुण बढ़ा देती है |

इस्पात(स्टील) के गुण | Properties Of Steel

स्टील में निम्नलिखित गुण पाए जाते हैं |
  1. स्टील का गलनांक (Melting Point) 1300 डिग्री सेंटीग्रेड से 1400 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहता है |
  2. इसकी तनन सामर्थ्य अधिक होती है | (लगभग 5.51 से 11 मीट्रिक टन प्रति सेंटीमीटर )
  3. इस्पात की संरचना रवेदार (Crystalline) होती है |
  4. इसको उष्मा उपचार के द्वारा कठोरीकरण एवं टेंपरिंग किया जा सकता है |
  5. यह झटके सहन करने योग्य होता है |
  6. इसी स्थाई रूप से चुंबक बनाया जा सकता है |
  7. इसमें धातुवर्धनीयता, तन्यता तथा प्रत्यास्थता का गुण होता है|
  8. इसमें जंग बहुत जल्दी लग जाता है |
  9. उच्च तापमान पर इस्पात की सामर्थ्य कम हो जाती है |

साधारण कार्बन इस्पात (Plain Carbon Steel)

लोहे और कार्बन के मिश्रण को ही इस्पात कहा जाता है |
जिस इस्पात में केवल कार्बन ही मुख्य मिश्रण तत्व के रूप में पाया जाता है, उसे साधारण कार्बन इस्पात (Plain Carbon Steel) कहते हैं |

साधारण कार्बन इस्पात के प्रकार | Types Of Carbon Steel)

साधारण कार्बन इस्पात का वर्गीकरण निम्नलिखित प्रकार से कर सकते हैं |
  1. निम्न कार्बनिक इस्पात | Low Carbon Steel
  2. मध्यम कार्बन इस्पात | Medium Carbon Steel
  3. उच्च कार्बन इस्पात | High Carbon Steel

निम्न कार्बनिक इस्पात | Low Carbon Steel

लो कार्बन स्टील को मृदु इस्पात (Mild Steel) भी कहा जाता है | इसमें कार्बन की मात्रा 0.25% तक होती है |
इस बात को आसानी से फोर्ज तथा वेल्ड किया जा सकता है |
इसमें धातुवर्धनीयता तथा तन्यता का गुण होता है |
इसको आसानी से मशीनिंग किया जा सकता है |
इसको कठोर तथा टेम्पर नहीं किया जा सकता बल्कि इसकी सतह कठोरण (Case Hardening) की जा सकती है |

निम्न कार्बन इस्पात का उपयोग | Use Of Low Carbon Steel

इस प्रकार के स्टील का अधिकतर प्रयोग तार, चादर, गोल छड़, प्लेट, एंगल प्लेट, और चैनल आदि बनाने में किया जाता है |
इस प्रकार के स्टील का उपयोग बायलर टैंक, दरवाजों और खिड़कियों की ग्रिल, नट और बोल्ट,  क्लैम्प आदि बनाने के लिए किया जाता है |

मध्यम कार्बन इस्पात | Medium Carbon Steel

इस प्रकार का इस्पात मृदु इस्पात की अपेक्षा अधिक कठोर और मजबूत होता है |
मीडियम कार्बन स्टील में कार्बन की मात्रा 0.25% से 0.7% तक होती है |
यह मृदु इस्पात की अपेक्षा कम धातुवर्ध्य और तन्य होता है|
इसमें वियर और शॉक रजिस्टेंस का गुण पाया जाता है |
0.5% से अधिक कार्बन वाले इस्पात को कुछ निश्चित कठोरता तक कठोर किया जा सकता है |

मध्यम कार्बन इस्पात के उपयोग | Use Of Medium Carbon Steel

का उपयोग तार, पाइप, छोटे एक्सेल, और साधारण हस्त औजार बनाने में किया जाता है |
इसका उपयोग साधारण स्प्रिंग, क्रो बार, आदि बनाने के लिए भी किया जाता है |

उच्च कार्बन इस्पात | High Carbon Steel

यह कार्बन स्टील निम्न कार्बन इस्पात तथा मध्यम कार्बन इस्पात से अधिक कठोर तथा मजबूत होता है |
उच्च कार्बन इस्पात में कार्बन की मात्रा 0.7% से 1.5% तक होती है |
यह निम्न कार्बन इस्पात तथा मध्यम कार्बन इस्पात की अपेक्षा कम धातुवर्ध्य तथा तन्य  होता है |
इस प्रकार के इस्पात को कठोर तथा टैम्पर किया जा सकता है|

उच्च कार्बन इस्पात के उपयोग | Use Of High Carbon Steel

उच्च कार्बन इस्पात का उपयोग छैनी, टेप, डाई, ड्रिल तथा रीमर आदि बनाने में किया जाता है |
इसका प्रयोग हथौड़े, सॉफ्ट, स्प्रिंग, गेज, तथा रेती आदि बनाने में किया जाता है |

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना इस्पात(स्टील) क्या होता है और इस्पात के गुण क्या होते हैं तथा स्टील कितने प्रकार का होता है जैसे लो कार्बन स्टील मीडियम कार्बन स्टील उच्च कार्बन स्टील आदि के बारे में |
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव है तो कृपया हमें कमेंट करें धन्यवाद |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...