Fitter se ITI karne ke fayde, फिटर से आईटीआई करने के फायदे

Fitter] se ITI karne ke fayde, फिटर से आईटीआई करने के फायदे

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि फिटर से आईटीआई करने के फायदे क्या है अगर देखा जाए तो सभी आईटीआई ट्रेड का अपना एक महत्व होता है परंतु फिटर ट्रेड सभी ट्रेनों से भिन्न क्यों है आज हम जानेंगे तो आइए स्टार्ट करते हैं

औद्योगिक विकास में व्यवसाय की भूमिका


औद्योगिक संस्थानो, प्रतिष्ठानो, उपक्रमो तथा निगमो में व्यवसाय फिटर की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार मानव शरीर
में रोड की हड्डी का महत्वपूर्ण स्थान है उसी प्रकार से सभी संस्थानो, प्रतिष्ठानो, उपक्रमो या निगमो में एक टर्नर, वैल्डर, मशिनिष्ट,
इलैक्ट्रिशियन से काम चल सकता है, परन्तु किसी भी संस्थान, प्रतिष्ठान, उपक्रम, निगम एवं उद्योगों में 100 फिटर भी कम होते है। एक
फिटर पूर्णत: तब ही फिटर कहलाता है जब वह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से फिटर व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात शिक्षुता
(अप्रेन्टिस) प्रशिक्षण पूर्ण करके दक्षता प्राप्त करता है। अधिकतर कोई भी संस्थान, प्रतिष्ठान, उपक्रम, निगम एवं उद्योग तब ही अधिक
से अधिक फिटरो की भर्ती करता है।
क्योंकि अप्रेंटिस करने के बाद कोई भी फिटर कुशल कारीगर बन जाता है जिसे कार्यशाला में कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त होता है

अगर देखा जाए तो फिटर ट्रेड से आईटीआई स्टूडेंट को लगभग सभी इंडस्ट्रीज मैं नौकरी आसानी से मिल सकती है किंतु अगर कोई स्टूडेंट नौकरी ना करके अपने स्वयं का रोजगार करना चाहे तो भी फिटर ट्रेड की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है आइए जानते हैं इसके बारे में

फिटर व्यवसाय में स्वरोजगार के अवसर

1. फ्रेब्रीकेशन के रूप में स्वंय का कार्य जैसे-ग्रिल, जंगले, जाली, गेट आदि बना2. कृर्षि यंत्र बनाने का स्वंय का वर्कशॉप।3. ट्रक, बस, बॉडी बनाने का कार्य।4. शीट मैटल कार्य- सन्दूक, बाल्टी, ड्रम आदि बनाने का कार्य।5. ब्लैक स्मिथी -  औजार, हुक, परात, फावडे, कढाई, कडे, चैन बनाने का कार्य।6. मेन्टेनैंस फिटर – पाइप फिटर का कार्य करना।

इस प्रकार के कार्य करके 1 फिटर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकता है
अगर एक फिटर चाहे तो एक कुशल टेक्नीशियन के रूप में किसी भी वर्कशॉप या कंपनी में अपनी इच्छा अनुसार सैलरी भी पा सकता है क्योंकि एक कुशल फिटर ही एक अच्छा टेक्नीशियन और अच्छा मेंटेनेंस कार्य करने में कुशल होता है फिटर की आवश्यकता आज के दौर में सभी वर्कशॉप में होती है इसलिए वह अपनी इच्छा अनुसार जहां चाहे देश और विदेश कहीं भी नौकरी पाने में सफल रहता है और वह अन्य व्यक्ति विशेष की वजह अच्छी तनख्वाह पाने की उम्मीद कर सकता है

आईटीआई फिटर का महत्व

इस व्यवसाय का प्रशिक्षण लगभग सभी संस्थानों में दिया जाता है इसका पुराना नाम जर्नल मैकेनिक तथा मुख्यतः इसका कार्य कल कारखाना में मशीनों की देखभाल तथा मरम्मत करना असेंबली करना आदि होता है

यह भी पढ़ें

फिटर की परिभाषा|meaning of fitter

वह कुशल कारीगर जो अपने कार्य का 75% भाग हस्त औजारों तथा 25% भाग मशीनों की सहायता से पुर्जे बनाकर तैयार करता है
फिटर कहलाता है

फिटर के प्रकार (types of fitter)

औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य को पूरा करने के लिए अलग-अलग प्रकार के चित्र होते हैं आइए जानते हैं इनके बारे में

1. बेंच फिटर (bench fitter)

वह कुशल कारीगर अधिकांश अपने कार्य को बेंच पर फिट वॉइस की सहायता से हस्त औजारों के साथ ड्रिलिंग, रीमिंग, थ्रेडिंग आदि के द्वारा पूरा करता है बेंच फिटर कहलाता है
Bench fitter, bench fitter ke karya
Bench fitter



2. मेंटेनेंस फिटर (maintenance fitter)

मेंटेनेंस फिटर का मुख्य कार्य कार्यशाला में चलने वाली मशीनों की देखभाल करना होता है तथा आवश्यकता पड़ने पर इनकी मरम्मत का कार्य भी मेंटेनेंस फिटर के द्वारा ही किया जाता है
Fitter se ITI karne ke fayde, maintenance fitter
Maintenance fitter


3. असेंबली फिटर (assembly fitter)

असेंबली फिटर का मुख्य कार्य मशीनों द्वारा तैयार की गई मशीन पार्ट्स को एकत्रित करते हुए मशीन का रूप देना होता है
Fitter se ITI karne ke fayde, assembly fitter
Assembly fitter

4. फेब्रिकेशन फिटर (fabrication fitter)

फेब्रिकेशन फिटर का मुख्य कार्य धातु चादर, एंगल आईरन, आदि के द्वारा वेल्डिंग, रिवेटिंग, वेंडिंग, आदि संक्रिया करते हुए दरवाजे जंगले गेट आदि तैयार करना होता है

5. डाई फिटर (die fitter)

डाई फिटर का मुख्य कार्य कार्य की माप और साइज के अनुसार शक्ति प्रेस द्वारा बनाए जाने वाले पुर्जे बनाना होता है
डाई के द्वारा कम समय में अधिक उत्पादन तैयार किया जा सकता है

6. पाइप फिटर (pipe fitter)

पाइप फिटर का मुख्य कार्य तेल गैस और तरल पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक बंद अवस्था में ले जाने के लिए पाइप और ट्यूब का प्रयोग करना तथा उन्हें तैयार करना उनकी मरम्मत करना आदि पाइप फिटर के कार्य होते हैं


दोस्तों यह था हमारा आज कब लोग जिसमें हमने बताया है की फिटर से आईटीआई करने के फायदे क्या है तथा फिटर कितने प्रकार के होते हैं आपको हमारा जो पसंद आया तो हमें सब्सक्राइब करें तथा कमेंट करना ना भूलें
धन्यवाद

6 टिप्‍पणियां:

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...