Tap drill size|टेप ड्रिल साइज |Tap wrench|टेप रिंच

 Tap drill size | टेप ड्रिल साइज

आज हम जानेंगे टेप ड्रिल साइज के बारे में टेबल साइज कैसे निकालते हैं ड्रिल साइज साइज निकालने का  सूत्र क्या है साथ ही हम टेप ड्रिल साइज के कुछ प्रसन्न भी देखेंगे 
आइए देखते हैं टेप ड्रिल साइज क्या होता है
जब किसी कार्यखण्ड या जॉब में टैपिंग की जाती है तो उसमें टेप की साइज के अनुसार उससे कुछ छोटे साइज का ड्रिल छिद्र करना पड़ता है यह ड्रिल छिद्र टेपर कटी हुई चूड़ियों के कोर व्यास के बराबर होना चाहिए|
यदि ड्रिल छिद्र टेप के साइज से अधिक बड़ा हो गया तो पूरी गहराई की चूड़ी नहीं बनेगी|
यदि ड्रिंल होल टेप के साइज से छोटा बना है तो टाइपिंग करते समय टेप के टूटने का खतरा बना रहेगा इसलिए टेप के साइज के अनुसार ड्रिल होल करना अति आवश्यक है|

टेप साइड से ड्रिल साइज निकालने के सूत्र |tap size se drill size nikaalne ke sutra

1. ब्रिटिश मानक चूड़ियों के लिए (British standard threads formula

ब्रिटिश मानक चूड़ियों (B.S.W, B.S.F, B.A.) का साइज इंच में होता है
अलग-अलग मानक की चूड़ियों में 1 इंच में चूड़ियों की संख्या अलग-अलग होती है

इन चूड़ियों के लिए टेप ड्रिल साइज निम्नलिखित सूत्रों से निकाला जा सकता है

1. T.D.S.=T.S.-2d जहां, T.D.S.= टेप ड्रिल साइज
T.S.= टेप साइज, d=चूड़ी की गहराई =0.64P

2. T.D.S.=T.S.×7/8-1/32 P=चूड़ी की पिच =1/no. of T.P.I

1. टेप ड्रिल साइज प्राइस दशमलव में निकलता है परंतु लेटर और नंबर ड्रिल को छोड़कर भिंन्न मे ड्रिल प्राय 1 बटा 64 के क्रम में होते हैं इसलिए ड्रिल का साइज भिन्न में 1 बटा 64 इंच की दर से बदला जाता है |
2. दशमलव साइज को 0.960 से भाग देने पर देने  पर ड्रिल का साइज निकाला जा सकता है|

2.  मिट्रिक या S.I.S. चूड़ियों के लिए टेप ड्रिल साइज सूत्र|tap drill size formula for metric or ISI thread

1. T.D.S.= T.S.-2d
अथवा T.D.S.=T.S.-1.22P
2T.D.S.=T.S.-8
जहां,T.D.S.= टिप ड्रिल साइज
T.S.=टेप साइज
d=चूड़ी की गहराई
P=चूड़ी की पिच

महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर|important question answer

1. निम्नलिखित में से कौन से कटिंग पैरामीटर ड्रिल में उपयोग किए जाते हैं?

 Answer- काटने की गति फ़ीड कट की गहराई यह सभी ड्रिल में में उपयोग किए जाने वाले पैरामीटर हैं। इन मापदंडों के अलावा, मशीनिंग समय, धातु हटाने की दर भी काटने वाले पैरामीटर हैं जो ड्रिल में उपयोग किए जाते हैं।

2. काटने की गति के लिए सूत्र है______जहां d=ड्रिल का व्यास मिमी में, n=ड्रिल का आरपीएम।


Answer - (π×d×n)/1000


स्पष्टीकरण: हालांकि इस प्रश्न में काटने की गति परिधीय गति है, इसके माध्यम से तय की गई दूरी π×d के बराबर होनी चाहिए तथा n आरपीएम (RPM) है और 1000 वहां है जैसा कि हम इसे मिमी में माप रहे हैं।

3. फ़ीड को ______ में व्यक्त किया जा सकता है

Answer- mm/revolution


व्याख्या: फीड की परिभाषा के अनुसार, फ़ीड प्रति चक्कर की दूरी है। तो इसकी इकाई इस सूत्र से मेल खाना चाहिए

4. कट की गहराई का सूत्र है______जहां d=ड्रिल का व्यास।

Answer - d/2


व्याख्या:- क्योंकि  कट की गहराई उपयोग की गई ड्रिल के आधे व्यास के बराबर होती है। अतः यदि d ड्रिल का व्यास है तो उसका सूत्र d/2 के बराबर होना चाहिए।

5. यदि L = मिमी में ड्रिल की यात्रा की लंबाई, n = ड्रिल के आरपीएम, s = मिमी में ड्रिल की प्रति चक्र फ़ीड। फिर मशीनिंग समय _____ के रूप में सूत्र दिया जा सकता है

Answer- l/(n×s)


स्पष्टीकरण: L/(n×s)- मशीनिंग समय की गणना के लिए यह सही सूत्र है। यहाँ l मिमी में व्यक्त किया गया है, n चक्र/मिनट है और s मिमी में व्यक्त किया गया है। तो इन सभी इकाइयों को मशीनिंग समय के सूत्र में रखने से हमें पूरे व्यंजक की इकाई मिनट के रूप में प्राप्त होती है। तो हमारा फॉर्मूला सही है।


यहां हम टेप ड्रिल साइज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर चित्र के माध्यम से दिखाने का प्रयास करेंगे


Tap drill size, tape drill size nikalna

Tap drill size


Tap drill size, Tap drill size question answer

Tap wrench|टेप रिंच

टेप रिंच एक ऐसा औजार है जो हस्त टैपिंग करते समय टैप के पकड़ने के लिए किया जाता है |यह रिंच अनेक प्रकार के होते हैं कार्य के अनुसार यह अलग-अलग प्रकार से प्रयोग किए जाते हैं

Types of tap wrench|टेप रिंच के प्रकार

टेप रिंच तीन प्रकार के होते हैं
1. ठोस टेप रिंच (solid Tap wrench)
2. समायोजित टेप रिंच (adjustable tap wrench)
3. टी हत्था टेप रिंच (T hand tap wrench)

 ठोस टेप रिंच (solid Tap wrench)

इस प्रकार की टेप रेंज म एक या एक से अधिक वर्गाकार खान से बने होते हैं|
एक खांचे वाले टेप रिंच में एक ही साइज के टेप फिट हो सकते है तथा अधिक कांचे वाले टेप रेंज में अलग-अलग साइज के टेप फिट हो सकते हैं|

समायोजित टेप रिंच (adjustable tap wrench)

इस प्रकार के टेप रिंच में दोनों तरफ हथे लगे होते हैं जिनमें एक स्थिर तथा दूसरा घूम सकता है|
इस प्रकार के रिंग्स के बीच में दो जबड़े लगे होते हैं जिनमें एक स्थिर तथा दूसरा समायोजित (adjusttable) होता है
समायोजन (adjusttable) जबड़े के हत्थे को घुमाने पर इसे आगे पीछे समायोजित किया जा सकता है

टी हत्था टेप रिंच (T hand tap wrench)

इस प्रकार का टेप रिंच दो उठे हुए भागों के बीच गहरी सतह वाले छेद में टेपिंग करने के लिए किया जाता है|
इस प्रकार की टेप रेंज में एक चक लगा होता है जिसे व्यवस्थित करके विभिन्न साइज के टेप पकड़ने के लिए उपयोग किया जाता है |

हस्त टेपिंग विधि|hand tapping method

हस्त टेपिंग करते समय निम्नलिखित विधि प्रयोग करनी चाहिए-
1. जॉब में टेप की साइज के अनुसार सही साइज का ड्रिल छिद्र कर लेना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि ड्रिल छिद्र बिल्कुल सीधा हो|
2. ड्रिलिंग करते समय छिद्र के मुख पर आई बर्र को हटाकर हल्का सा चेंबर कर लेना चाहिए
3. कार्य खंड या जॉब को अच्छी तरह से बांध लेना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि किया हुआ ड्रिल छिद्र वाइज के कार्य खंड या जॉब के लंबवत रहे
4. टेपर टेप को रिंच में अच्छी तरह पकड़ लेना चाहिए
5. टेपको ड्रिल छिद पर रख कर दो या तीन चक्कर घुमाने चाहिए फिर रिंच को निकालकर ट्राय स्क्वायर से चेक करना चाहिए कि टेप जॉब की सतह से 90 डिग्री में टेपिंग कर रहा है अथवा नहीं|
6. यदि टेप जॉब की सतह से 90 डिग्री में टेपिंग नहीं कर रहा है वह तो टेप को सीधा करके टेपिंग करनी चाहिए|
7. टेपर टेप द्वारा पूरी चूड़ियां काटने के बाद द्वितीय टेप का प्रयोग करना चाहिए और बाद में फर्निशिंग टेप का प्रयोग करना चाहिए|

टेप के बार बार टूटने का कारण|causes for breakage of Tap

1. टेप के साइंज के अनुसार किया हुआ ड्रिल छेद छोटा होना
2. क्या हुआ छेद टेपर में होना
3. टेपिंग करते समय अधिक बड़े या अधिक छोटे टेप रिंच का प्रयोग करना
4. टेपिंग करते समय टेप पर अधिक दबाव डालना
5. टेप के कटिंग टीथ(cutting teeth) का घिस जाना
6. कार्य खंड या जॉब को बेंच वाइस मैं अच्छी तरह नहीं बांधना
7. टाइपिंग करते समय टेप को आधा चक्कर आगे और आधा चक्कर पीछे नहीं घूमाना
8. बंद छेद मैं टेपिंग करते समय चिप्स की सफाई नहीं करना
9. टेपिंग करते समय स्नेहक का प्रयोग नहीं करना
10. टेपिंग करते समय टेप सेट के तीनों टेपो का क्रम से प्रयोग नहीं करना|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...