Tap and tapping operation|टेप ओर टेपिंग संक्रियाएं

Tape|टैप्स

टेप एक ऐसा  कटिंग टूल होता है जिसके द्वारा किसी जॉब के बेलनाकार छेद के अंदर चूड़ियां काटी जाती हैं टेप के द्वारा चूड़ियां काटने से पहले टेप के साइज के अनुसार ड्रिल द्वारा छेद करके रीमिंग प्रोसेस से फिनिश किया जाता है
उसके बाद टेप टूल के द्वारा चूड़िया बनाई जाती है
टेप उच्च कार्बन इस्पात(high Carbon steel) अथवा उच्च गति इस्पात (high speed steel) से बनाए जाते हैं और इनकी बॉडी (body) हार्ड और  टैम्पर की हुई होती है टेप की बेलनकार देह (cylindrical body) के चारों तरफ चूड़ियां बनी होती है
टेप की लंबाई की दिशा में कुछ खांचे (grooves)  या फ्लूटस (fluted) कटे होते हैं

टैपिंग|taping

टेप के द्वारा किसी छेद (hole) के अंदर चूड़ी (thread) काटने की क्रिया को टैपिंग कहते हैं|

Parts name of tap|टेप के भागों के नाम

टेप के निम्नलिखित भाग होते हैं
1.देह|body
2. शैक|Shank
3. टैंग|tang
4. खांचे या फ्लूट्स|grooves aur flutes
5.लैंड|land
6. कर्तन फलक|cutting face
7. हील|heel
8. चैंम्फर|chamfor
9. पॉइंट व्यास|point diameter

देह|body

टेप में चूड़ी कटे हुए भाग(thread portion) की पूरी लंबाई को देह(body) कहते हैं

शैक|Shank

देह (body) के बाद समतल बेलनाकार भाग को शैक कहते हैं

टैंग|tang

शैंक के किनारे पर बने वर्गाकार भाग को टैंग कहते हैं
खांचे या फ्लूट्स|grooves aur flutes
टेप की देह मैं लंबाई की तरफ चूड़ियों को काटते हुए खाचे कटे होते हैं उन्हें फ्लूट्स कहते हैं
फ्लूट्स कर्तन कोण बनती है कटी हुई चिप्स बाहर निकलती है और स्नेहक दिया जाता है

लैंड|land

दो फ्लूटों के बीच में बनी धातु की सतह को जिस पर चूड़ियां कटी होती हैं| लैंड कहते हैं

कर्तन फलक|cutting face
लैंड के चूड़ीदार भाग के अगले भाग को कृर्तन फलक कहते हैं

हील|heel

लैंड के चूड़ीदार भाग के ऊपरी भाग को हिल कहते हैं

चैंम्फर|chamfor

देह का नीचे वाला भाग जहां पर कुछ चूड़ियों को टेपर में ग्राइंण्ड किया जाता है चैंम्फर कहलाता है

पॉइंट व्यास|point diameter

प्रथम टेप टेपर टेप के चैम्फर किए हुए आगे वाले सिरे के बाहरी व्यास को पॉइंट या व्यास या रूट व्यास कहते हैं|

Types of tap|टेप के प्रकार

1. हस्त टेप|hand tap
2. मशीन टेप|machine tap
3. एक्सटैंशन टेप|extension tap
4 मास्टर टेप|master tap
5. मशीन स्क्रू टेप|machine screw tap
6. नट टेप|nut tap

हस्त टेप|hand tap

इस प्रकार के टेप का उपयोग हाथ के द्वारा किया जाता है
इसके शैंक के सिरे पर एक वर्गाकार टैंग बनी होती है जिस पर टेप रिंच फिट किया जाता है
यह टेप अलग-अलग मानक चूड़ियों के लिए सेट के रूप में बनाए जाते हैं जैसे बी.एस.डब्ल्यू, बी.एस.एफ, और बी.ए, आदि|

मशीन टेप|machine tap

इस प्रकार की टेप का प्रयोग मशीन की सहायता से किया जाता है
इस प्रकार के टेप को इस प्रकार डिजाइन की किया जाता है की यह लगातार कार्य करें |
इस प्रकार के टेप का उपयोग ड्रिल मशीन अथवा लेथ मशीन पर किया जाता है

एक्सटैंशन टेप|extension tap

इस टेप को पुली टेप भी कहते हैं
इस प्रकार के टेप की शैंक साधारण हस्त टेप कि शैंक की अपेक्षा अधिक लंबी होती हैं |
इस टाइप का उपयोग किया जाता है जहां अधिक गहराई में बने छेदो में चूड़ियां काटनी हो |

मास्टर टेप|master tap

यह साधारण हस्त टेप की तरह ही होता है परंतु इसमें 6 से 10 फ्लूट बने होते हैं
इस टेप में अधिक फ्लुट होने से इस टेप से जो चूड़ियां बनाई जाती है वह अधिक सफाई वाली और सही होती है

मशीन स्क्रू टेप|machine screw tap

ये छोटे टाइप के हैंड टैप (hand tap) होते हैं, जिन पर स्क्रू के अनुसार नंबर लिखा रहता है। 0 नंबर के टैप का साइज 0.6″ तथा 12 नंबर का साइज 0.126″ होता है। साधारणतः 12 नंबर तक के टैप ही प्रयोग (use) किए जाते हैं।

नट टेप|nut tap

इस प्रकार की टैप की शैंक, एक्सटैन्शन टैप (extension tap) समान लम्बी होती है तथा बॉडी के आगे का प्वॉइण्ट कॉनिकल होता है। इसका प्रयोग नट को थ्रेडिंग मशीन (thread machine) के द्वारा या ड्रिल मशीन (drill machine) में पकड़कर चूड़ियाँ (threads) काटने के लिए किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें