ITI fitter tools


  • ITI fitter tools

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे आईटीआई फिटर में काम आने वाले महत्वपूर्ण टूल्स के बारे और जानेगे की कौन सा टूल किस काम में आता है वह टूल किस धातु का बना होता है टूल का मुख्य उपयोग क्या होता है उनका लिस्ट काउंट यानी अल्पतमांक और उनकी विभिन्न इकाइयों के बारे में विस्तार से जानेंगे में तो आइए देखते हैं आईटीआई फिटर में कौन कौन से टूल काम में आते हैं
ITI fitter tools, measurement tools
ITI fitter tools

Fitter theory वैसे तो कई प्रकार के टूल प्रयोग किए जाते हैं जैसे हैंड टूल्स कटिंग टूल्स मशीनिंग टूल्स एवं अन्य मापन टूल्स आदि
सभी टूल को एक साथ पढ़ने का हम प्रयास करते हैं तो यह संभव नहीं हो पाता इसलिए हम सभी टूल्स के बारे में एक एक करके और केटेगरी ज्वाई पढ़ने का प्रयास करते हैं
आइए जानते हैं मापन उपकरणों के बारे में

साधारण मापक उपकरण (simple measuring instrument tool)



1. रूल (Rule)

यह लकड़ी अथवा धातु का बना एक मापक उपकरण होता है।


ITI fitter tool,rule
ITI fitter tools rule

यह जिस पदार्थ का बना होता है, इस पर उस पदार्थ का नाम लिखा होता
इसके लिए प्रत्येक कम्पनी का मान संयोजन होता है, जिसके कारण
कम्पनियाँ रूल पर इंच अथवा से.मी. में भागों को चिह्नित करती है।
उदाहरण :- जैसे इस्पात का रूल, लकड़ी का रूल और
पीतल का रूल आदि

2. स्टील रूल (Steel Rule)


यह एक ऐसा मापन उपकरण होता है, जिसे स्टेनलेस स्टील, स्प्रिंग
स्टील या हाई कार्बन स्टील से बनाया जाता है।
इसका उपयोग कार्यशाला में जॉब अथवा कार्य की माप जाँचने में
किया जाता है।
इस पर इंच एवं से.मी. में निशान बने होते हैं।
इंच को 1/8,1/16, 1/32, और 1/64, इंच के बराबर भागों में एवं से.मी. को 1 मि.मी. व 1/2  मि.मी. में विभाजित किया जाता है।
स्टील रूल का साइज इसकी लम्बाई से लिया जाता है। जैसे 6
इंच, 12 इंच और 15 से.मी. 30 से.मी. आदि।
स्टील रूल का अल्पतमांक 0.5 मि.मी. होता है।

3. मानक स्टील रूल (Standard Steel Rule)

यह एक साधारण स्टील रूल जैसा ही होता है, जिसका अधिकतर
उपयोग कार्यशाला (Workshop) में किया जाता है।
इस पर भी इंच तथा से.मी. में निशान अंकित रहते हैं।
इस स्टील रूल से कम से कम 1/64 इंच या 1/2 मि.मी. तक माप लिया जा सकता है।
ये 6 इंच से 48 इंच और 15 से.मी. से 120 से.मी. तक लंबाई में मिलते हैं

4. लचीला स्टील रूल (Flexible Steel Rule)


यह स्टील रूल देखने में मानक स्टील रूल जैसा ही होता है।
इसको स्प्रिंग स्टील की पत्ती से बनाया जाता है। इसके कारण इसमें लचक होती है।
ITI fitter tool, flexible steel rule
ITI fitter tools, flexible steel rule

इसका अधिकतर प्रयोग वक्र आकृति वाले कार्यों की माप लेने के लिए किया जाता है।
यह लगभग 1/64 इंच मोटा तथा 1/2 इंच चौड़ा बनाया जाता है।
ये 6 इंच या 15 से.मी. की लम्बाई में मिलते हैं।

5. नैरो स्टील रूल (Narrow Steel Rule)


इस स्टील रूल की चौड़ाई मानक स्टील रूल से अपेक्षाकृत कम रखी जाती है।
इसकी चौड़ाई 5 मि.मी. होती है जबकि मानक स्टील रूल की चौड़ाई 19 मि.मी. तक रखी जाती है।
इसका अधिकतर उपयोग पतली नाली या कम चौड़े खाँचों
(Grooves) की माप लेने में किया जाता है।
ये मृदुकृत इस्पात (Tempered Steel) के बने होते हैं
ये प्रायः 12 इंच या 30 से.मी. लम्बाई में पाये जाते हैं।
इनका केवल एक किनारा ही चिह्नित रहता है।

6. हुक रूल (Hook Rule)


इस प्रकार के स्टोल रूल के एक सिरे पर एक हुक लगा होता है।
इस हुक के कारण इसके द्वारा किसी भी छेद या पाईप के अन्दर के किनारों से आसानी से माप ली जा सकती है
हुक रूल प्राय: 12 इंच या 30 से.मी. लम्बाई तक पाये जाते हैं।
इसका प्रयोग इनसाइड कैलीपर्स तथा डिवाइडर पर पाठ्यांक सैट करने के लिए किया जाता है।

7. स्टील टेप रूल (Steel Tape Rule)


इसके द्वारा लम्बी दूरियों को भी सुविधाजनक मापा जा सकता है।
यह अधिकतर 1/2" चौड़ा तथा 72" लम्बा होता है।
इसमें पहले 6” को छोड़कर पूरी लम्बाई में एक इंच के 16  भाग किए हुए रहते हैं
यह एक लचीला (Flexible) रूल होता है।

8. स्टील टेप (Steel Tape)


यह भी स्टील टेप रूल जैसा ही होता है। परन्तु उससे अधिक लचीला (Flexible) होता है।
इसका उपयोग मुख्य रूप से अधिक लम्बी दूरी मापने में किया जाता है।
इस पर फुट का भी नम्बर अंकित रहता है। यह 3/8" चौड़ा तथा 25 से 100 फुट तक लम्बा होता है।
इस पर इंच के 8वें भाग के निशान अंकित रहते हैं।

9. फोल्डिंग स्टील रूल (Folding Steel Rule)


इसका अधिकतर उपयोग बढ़ईशाला (Carpentry Shop) में किया जाता है।
यह पीतल का भी बना होता है, जो गरम जॉब या कार्यों को मापने के लिए काम में लिया जाता है तथा यह लकड़ी का भी बना होता है, जो लकड़ी के कार्यों को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है।
इसे खोलकर 6 फुट लम्बाई तक बढ़ाया जा सकता है जबकि बन्द अवस्था में यह 6" लम्बा हो जाता है।

10. स्केल (Scale)

स्टील रूल को प्रयोग करते समय कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जो इस प्रकार हैं
यह देखने में रूल जैसा ही होता है तथा इस पर रूल की तरह बराबर दूरी पर निशान बने होते हैं।
इस स्केल का अधिकतर उपयोग मानचित्र या ड्राइंग बनाने के लिए ड्राफ्टमैन द्वारा किया जाता है।
इसमें इंच और उसके भागों के निशान सही दूरी पर नहीं होते हैं। ये सही माप से कम या अधिक दूरी पर होते हैं।
इसके तीसरे किनारे पर चौथाई साइज के निशान अंकित रहते हैं।
यह स्केल भी मीट्रिक तथा ब्रिटिश दोनो प्रकार के होते हैं।

सावधानियाँ (Precautions)


स्टील रूल को हमेशा साफ रखना चाहिए ताकि माप लते समय उसके निशान साफ दिखाई दे सकें।
स्टील रूल को कभी भी कटिंग टूल्स के साथ मिलाकर नहीं रखना चाहिए।
स्टील रूल को समय-समय पर हल्का तेल लगाते रहना चाहिए।
स्टील रूल को कभी भी पेचकस की तरह प्रयोग नहीं करना चाहिए।

1 टिप्पणी:

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...