ITI कौन सी ट्रेड से करनी चाहिए, ITI kaun si trade se Karni chahie
हेलो दोस्तो
आज हम बात करेंगे की आईटीआई कौन सी ट्रेड से करनी चाहिए
अगर देखा जाए तो सभी आईटीआई कोर्स महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक ट्रेड का अपना महत्व है
ITI kaun si trade se Karni chahie |
इस समय भारत में अनेक ट्रेडो से आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है
👉ITI कोर्स की अवधि
कुछ कुछ आईटीआई कोर्सेज की अवधि 6 महीने की होती है तथा कुछ आईटीआई कोर्स की अवधि 1 वर्ष होती हैऔर कुछ आईटीआई ट्रेड कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है
👉 सामान्यत भारत में 2 वर्ष की अवधि वाले आईटीआई कोर्स करने वालों की संख्या ज्यादा है
यह भी पढ़ें
फिटर से आईटीआई करने के फायदे
सबसे अच्छा आईटीआई कोर्स कौन सा है|Which board is best for ITI
हम आपको बताना चाहेंगे किस प्रकार प्रत्येक ट्रेड का अपना एक महत्व है उसी प्रकार आईटीआई का कोई भी ट्रेड अच्छा या बुरा नहीं होता सभी ट्रेड समान होते हैं अधिकतर 2 साल अवधि वाले ट्रेड को चुनना चाहिए जिसकी उद्योगों में अधिक आवश्यकता हो
आईटीआई ट्रेड का चयन हमेशा स्वविवेक से ही करना चाहिए क्योंकि इच्छा के विरुद्ध किया गया कार्य हम लंबे समय तक नहीं कर सकते
जब हम आईटीआई कोर्स का चयन बिना सोचे समझे एक कर लेते हैं तथा उसके बाद जब हम उस व्यवसाय को करने की कोशिश करते हैं तो हमारे मन में विभिन्न भिन्न जिज्ञासा उत्पन्न होने लगती हैं और काम में हमारा मन नहीं लग पाता इसलिए आईटीआई कोर्स का चयन हमेशा स्वविवेक और सोच समझकर ही करना चाहिए
अगर देखा जाए तो सभी आईटीआई कोर्स के लिए उद्योगों में वैकेंसी होती हैं तथा सभी ट्रेड के काम उद्योगों में बहुतायत में किए जाते हैं
इसलिए हम किसी एक ट्रेड को महत्वपूर्ण बताकर अन्य ट्रेड के लिए नकार नहीं सकते👍
👉 आईटीआई की किस ट्रेड से जॉब जल्दी मिलता है
दोस्तों सभी आईटीआई ट्रेड्स का अपना एक महत्व होता है तथा सभी आईटीआई ट्रेड के लिए जॉब बहुतायत में उपलब्ध होती हैं
कुछ विशेष आईटीआई ट्रेड् के नाम
फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर,पाइप फिटर, आदि
इन सभी ट्रेंड के आईटीआई स्टूडेंट को अन्य ट्रेड से जल्दी और अधिक जॉब मिलने की संभावना रहती है
क्योंकि उद्योगों में इन ट्रेडो का अपना एक महत्व है
सभी उद्योगों में इन आईटीआई ट्रेड से उत्तीर्ण छात्रों को अधिक प्लेसमेंट सुविधा उपलब्ध कराई जाती रही है
धन्यवाद
Fitter se ITI karne ke fayde bravo sir
जवाब देंहटाएं