शीतलक और स्नेहक में अंतर | difference between coolant and lubricants in Hindi

 शीतलक और स्नेहक में अंतर | difference between coolant and lubricants in Hindi

दोस्तो आज हम जानेंगे शीतलक और स्नेहक में अंतर | difference between coolant and lubricants in Hindi

किसी भी काटने वाले उपकरण को ठंडा रखने के लिए शीतलक (coolant) का प्रयोग किया जाता है किसी धातु को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने और चिप्स के रूप में काटने के लिए भी शीतलक (coolant) का उपयोग किया जाता है |

जबकि स्नेहक(lubricants) का उपयोग किन्हीं दो चलते हुए भागों के बीच घर्षण को कम करने तथा चिकनाहट के लिए किया जाता है स्नेहक मशीन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसे सभी मशीनों पर उपयोग में लाया जाता है जैसे खराद मशीन मिलिंग मशीन आदि की जीवन और दक्षता स्नेहक के प्रयोग से और अधिक बढ़ जाती है |



आइए जानते हैं स्नेहक और शीतलक में अंतर - को हम निम्नलिखित सारणी के माध्यम से जानेंगे |

शीतलक और स्नेहक में अंतर | difference between coolant and lubricants in Hindi

शीतलक ( Coolant )

स्नेहक ( Lubricant )

शीतलक ( Coolant )इसका प्रयोग कार्यखण्ड और कर्तन औजार ( Cutting Cool ) से उत्पन्न हुई ऊष्मा को दूर करने के लिए किया जाता है । स्नेहक ( Lubricant )इसका प्रयोग दो मिलकर चलने वाले पुर्जो ( Parts ) की घर्षण द्वारा उत्पन्न ऊष्मा को कम करने के लिए किया जाता है ।
शीतलक ( Coolant )इसके प्रयोग से छीलन ( Chips ) को औजार ( Tools ) के कलक ( Face ) के साथ वैल्ड नहीं होता है | स्नेहक ( Lubricant )इसके प्रयोग से चलने वाले पुर्जे ( Parts ) जाम नहीं होते हैं ।
शीतलक ( Coolant )औजार ( Tool ) की कर्तन ( Cutting ) क्षमता बढ़ती है । स्नेहक ( Lubricant )इसके प्रयोग से मशीन को उच्च गति ( High Speed ) पर चलाया जा सकता है 1
शीतलक ( Coolant )इसके प्रयोग से कम शक्ति लगाकर अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है । स्नेहक ( Lubricant )इसमें भी कम शक्ति लगानी पड़ती है क्योंकि तेल की एक चिकनी परत सम्पर्क गति करने वाले पुर्जों ( Parts ) के बीच बन जाती है ।
शीतलक ( Coolant )कार्यखण्ड या जॉब पर अच्छी फिनिश आती है । स्नेहक ( Lubricant )इसके प्रयोग से मशीन की यथार्थता ( Accuracy ) लम्बे समय तक बनी रहती है ।
शीतलक ( Coolant )इसके प्रयोग से औजार ( Tool ) का जीवन - काल बढ़ता है । स्नेहक ( Lubricant )इसके प्रयोग से मशीन का जीवन - काल बढ़ता है ।
शीतलक ( Coolant )इसके प्रयोग से प्रयोग किये जाने वाले औजार पर जंग नहीं लगता है 1 स्नेहक ( Lubricant )इसके प्रयोग से मशीन के पुर्जों ( Parts ) पर जंग नहीं लगता है ।

इस पोस्ट में हमने शीतलक और स्नेहक में अंतर | difference between coolant and lubricants in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानम उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...