टेपर Taper क्या होता है | टेपर के प्रकार (Types of Taper) और टेपर के लाभ Advantage Of Taper

 दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे आईटीआई फिटर थ्योरी ITI Fitter Theory के अध्याय | टेपर Taper क्या होता है (Taper Kya Hota Hai) टेपर के प्रकार (Types of Taper) टेपर के लाभ Advantage Of Taper/Taper Ke Labh टेपर प्रकट करने की विधियाँ (Methods Of Indicating Taper) आदि के बारे में |

Taper, Types-Of-Taper, Morse-Taper, Jarno-Taper,ISI-Taper,Pin-Taper,

टेपर Taper क्या होता है (Taper Kya Hota Hai)

किसी जॉब के दोनों सिरों के व्यासों या मोटाइयों की अक्ष रेखा से समान रूप से होने वाले घटाव या बढ़ाव को टेपर कहते हैं। अगर आसान शब्दों में कहें तो टेपर का अर्थ है किसी पर्जे का एक छोर की ओर छोटा या पतला एवं दूसरे छोर पर धीरे धीरे मोटा होते जाना। इसका अर्थ किसी लंबी वस्तु की चौड़ाई या मोटाई में धीरे-धीरे कमी या वृद्धि होना भी है। 
टेपर को उसकी धुरी पर वर्कपीस के व्यास के समान परिवर्तन होने के रूप में भी परिभाषित किया जाता है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में टेंपर को उनके वर्ग, आकार और उपयोग के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है जिसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे।
टेंपर के द्वारा हम मशीन के पुर्जों को जल्दी और सटीक रूप से संरेखित कर सकते हैं |

टेपर के प्रकार (Types of Taper)

मुख्य रूप से टेपर Taper पांच प्रकार के होते है आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-
  1. मोर्स टेपर (Morse Taper)
  2. जार्नो टेपर (Jarno Taper) 
  3. ब्राउन एंड शार्प टेपर (Brown and Sharpe Taper)
  4. पिन टेपर (Pin Taper) 
  5. आई.एस.आई. टेपर (I.S.I. Taper) 

मोर्स टेपर (Morse Taper) 

यह एक स्टैंडर्ड टेपर होता है, जिसका प्रयोग मुख्य रूप से कटिंग टूल्स की शैंक और मशीनों के स्पिंडल में किया जाता है।

मोर्स टेपर Morse Taper मैं कितने नंबर होते हैं

मोर्स टेपर (Morse Taper) मैं कुल 8 नंबर होते हैं
यह टेपर 0 से 7 नंबर तक विभिन्न साइजों में पाया जाता है। इसका टेपर 5/8' ' प्रति फुट और कोण लगभग 1-° होता है। 

जार्नो टेपर (Jarno Taper)

यह एक स्टैण्डर्ड टेपर है, जिसका अधिकतम प्रयोग मशीनों के पार्ट्स पर किया जाता है। यह टेपर 1 से 20 नंबर तक विभिन्न साइजों में पाया जाता है। इसके विभिन्न साइज में निम्नलिखित सूत्रों से निकाले जा सकते हैं -

जार्नो टेपर (Jarno Taper) निकालने का सूत्र=

बडा व्यास = टेपर का नम्बर 8
छोटा व्यास = टेपर का नम्बर 10 
टेपर की लम्बाई = टेपर का नम्बर 2

ब्राउन एंड शार्प टेपर (Brown And Sharp Taper)

यह एक स्टैण्डर्ड टेपर होता है, जिसका अधिकतर प्रयोग कटिंग टूल्स के शैंक और मशीनों के पार्टो पर किया जाता है।
Brown And Sharp Taper 1 से 18 नंबर तक विभिन्न साइजों में पाए जाते हैं। यह टेपर लगभग 0.500" प्रति फुट होता है।

पिन टेपर (Pin Taper)

यह एक स्टैंडर्ड टेपर है, जो कि पिनों पर दिया जाता है। यह टेपर 0.25" प्रति फुट होता है। इस प्रकार का टेपर पिन रीमर पर भी दिया जाता है। टेपर पिनें 0 से 13 नंबर तक 14 साइजों में पायी जाती हैं।

आई.एस.आई. टेपर (I.S.I Taper)

यह टेपर भारतीय स्टैंडर्ड के अनुसार बनाया गया है। IS : 3458 1966 के अनुसार यह टेपर 1 : 0.066 से 1. 100 तक 38 अलग-अलग में पाया जाता है। कार्य के अनुसार भारतीय स्टैंडर्ड टेपर साइज देकर जॉब को बनाकर प्रयोग में लाया जा सकता है। 

टेपर के लाभ Advantage Of Taper/Taper Ke Labh

  • मशीन के पार्टो की सैटिंग आसानी से की जा सकती है।
  • टेपर के उपयोग से पार्ट्स स्वयं ही लॉक हो जाते हैं। अतः अलग से लॉकिंग माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।
  • पार्ट्स अपने आप सैंटर लाइन में फिट हो जाते हैं।
  • पार्टो को आसानी से अलग भी किया जा सकता है।

टेपर प्रकट करने की विधियाँ (Methods Of Indicating Taper)

  • टेपर को प्रति इंच में प्रकट कर सकते हैं।
  • टेपर को प्रति फुट में प्रकट कर सकते हैं। 
  • टेपर का अनुपात देकर प्रकट कर सकते हैं। जैसे- 1 : 50 । टेपर की डिग्री देकर प्रकट किया जा सकता है। 
  • टेपर का नं. देकर प्रकट किया जा सकता है।
  • भारतीय टेपर को अनुपात और मानक देकर प्रकट करते हैं, जैसे- 1 : 12, IS : 3458

लेखक की कलम से-
दोस्तों में हूं Sunil Kumar Yadav और इस पोस्ट में हमने जाना आईटीआई फिटर थ्योरी ITI Fitter theory के अध्याय  टेपर Taper क्या होता है (Taper Kya Hota Hai) टेपर के प्रकार (Types of Taper) टेपर के लाभ Advantage Of Taper/Taper Ke Labh टेपर प्रकट करने की विधियाँ (Methods Of Indicating Taper) आदि के बारे में | मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में दी गई जानकारी से आप पेपर के बारे में भली-भांति जान गए होंगे इसी प्रकार ITI Fitter Theory से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे तथा अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इस पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो कृपया हमें टिप्पणी(comments) करें हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा धन्यवाद |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...