आर्मी में आईटीआई का क्या काम होता है | Army Mein ITI Ka Kya Kam Hota Hai

 क्या आप जानते हैं ? आर्मी में आईटीआई का क्या काम होता है | Army Mein ITI Ka Kya Kam Hota Hai

जी हां मैं आपका दोस्त Sunil Kumar आज आपको बताऊंगा की आर्मी में आईटीआई पास स्टूडेंट का क्या काम होता है आखिर क्यों आर्मी में ITI के लिए अलग से वैकेंसी आती है और आईटीआई पास करने के बाद किस तरह से आर्मी जॉइन की जा सकती है साथ ही साथ ITI Job News के बारे में हम आपको सटीक जानकारी देंगे |

अगर आप ही जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें यहां आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या वास्तव में आईटीआई किसी भी ट्रेड Ex, (फिटर इलेक्ट्रीशियन डीजल मैकेनिक कोपा इंस्ट्रूमेंट रिपेयर इलेक्ट्रॉनिक्स पाइप फिटर या अन्य किसी ट्रेड) से पास करने के बाद क्या आर्मी में जाने के सपने को पूरा किया जा सकता है?

अगर आप ऐसा सोच रही है तो बिल्कुल ठीक सोच रहे है क्योंकि आईटीआई डिप्लोमा के माध्यम से आर्मी में विभिन्न प्रकार की जॉब ऑफर की जाती है जोकि अलग-अलग ट्रेड के हिसाब से अलग-अलग होती है |


आर्मी में आईटीआई का क्या काम होता है | Army Mein ITI Ka Kya Kam Hota Hai

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी संस्थान में एक आईटीआई डिप्लोमा वाले व्यक्ति की जरूरत होती है चाहे वह संस्थान सरकारी हो या गैर सरकारी चाहे सीवल हो या आर्मी

सभी जगहों पर एक कुशल कारीगर के रूप में आईटीआई वालो के पास एक अनोखा ऑफर होता है जॉब करने के लिए उसी तरह आर्मी में भी ऐसे बहुत से काम होते हैं जिनके लिए एक कुशल कारीगर की आवश्यकता होती है जो उस काम को सही तकनीक और कम समय में सही ढंग से पूरा कर सके |

Army Mein ITI Ka Kya Kam Hota Hai इसकी सूची नीचे दी गई है -

  • Army के उपयोग में आने वाली वाहनों की मरम्मत एवं देखने के लिए
  • फौजियों के लिए पक्के बंकर बनाने एवं उनकी मरम्मत करने के लिए
  • Army फोर्स के हथियारों की मरम्मत एवं सफाई के लिए
  • आर्मी क्वार्टर्स की देखभाल एवं उसमें पानी एवं बिजली की आपूर्ति के लिए
  • आर्मी कमांडो Army commando की ट्रेनिंग के लिए प्रयुक्त ट्रेनिंग सेंटर में उचित व्यवस्था करने के लिए
  • सभी आर्टलरी की देखभाल एवं उचित मरम्मत के लिए,
  • Soldiers के लिए बिजली एवं पानी की व्यवस्था तथा उनकी पोशाक और अन्य साजो सामान कि व्यवस्था करने हेतु,
  • सभी army tank और खतरनाक हथियारों के परीक्षण के हेतु,
  • गोला बारूद डिपो में एक कुशल कारीगर के तौर पर Army के लिए हथियार बनाने से लेकर उनके सफल परीक्षण तक का कार्य,
  • कठिन रास्तों और उबड़ खाबड़ जगहों पर तत्काल रुप से आर्टिफिशियल रोड तैयार करने के लिए भी कुशल कारीगरों के रूप में आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स की आवश्यकता होती है |
  • इसी के साथ मैं अलग-अलग Army headquarters मैं उचित फर्नीचर एवं अन्य साजो सामान की व्यवस्था करने के लिए भी आईटीआई वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाती है

इसके अलावा और बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जैसे मैस नाई धोबी पलंबर इलेक्ट्रीशियन वायरमैन राजमिस्त्री आदि सभी के काम आर्मी में होते हैं • और इनके लिए एक कुशल कारीगर के रूप में आईटीआई को प्राथमिकता दी जाती है |

आखिर क्यों आर्मी में ITI के लिए अलग से वैकेंसी आती 

आर्मी में आईटीआई की काम की जानकारी मैंने ऊपर दे दी इसके अलावा आप जानते हैं कि आर्मी कमांडो की ट्रेनिंग बहुत ही कठिन पर असाधारण होती है जो प्रत्येक मनुष्य के लिए करना मुमकिन नहीं हो पाता है इन ट्रेनिंग और विशेष प्रकार की Army Drills को पूरा करने के लिए अलग-अलग उपकरणों की आवश्यकता होती है जिनको बनाने मैं आईटीआई पास व्यक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्हें वह सभी Exercise के लिए सामान तैयार करके देता है|


आईटीआई पास करने के बाद किस तरह से आर्मी जॉइन की जा सकती है 
आईटीआई पास स्टूडेंट के लिए समय-समय पर आर्मी एवं पैरामिलिट्री फोर्स की तरफ से अलग-अलग विज्ञप्ति जारी की जाती है जिनकी उचित जानकारी आप नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल पर पा सकते हैं |

ITI Job की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करें |
यहां पर जब भी इस तरह की कोई भर्ती आएगी तो जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी और आप निसंकोच आईटीआई के माध्यम से आसान तरीके से सेना में भर्ती हो सकेगे |
धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...