क्यों जरूरी है डिजिटल माइक्रोमीटर

 क्यों जरूरी है डिजिटल माइक्रोमीटर

इस माइक्रोमीटर के द्वारा छोटी से छोटी माप को ज्ञात किया जा सकता है तथा इसमें लगी डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से इससे काफी पारदर्शी एवं परिशुद्ध माप लिया जाता है डिजिटल माइक्रोमीटर से माप लेने पर माप को पढ़ने और समझने मैं आसानी रहती है
डिजिटल माइक्रोमीटर से रीडिंग लेते समय त्रुटि की संभावना ना के बराबर रहती है

डिजिटल माइक्रोमीटर|digital micrometer

यह एक विशेष प्रकार का आधुनिक माइक्रोमीटर होता है इसके फ्रेम पर लॉकिंग स्क्रु के नीचे एक डिजिटल डायल लगा होता है जिसे डिजिटल काउंटर कहते हैं|

Digital micrometer, डिजिटल माइक्रोमीटर,
Digital micrometer


इस डिजिटल काउंटर पर रैचट तथा थिंबल द्वारा लिया गया माप अंकित होता है क्योंकि डिजिटल काउंटर का संबंध गियरो द्वारा माइक्रोमीटर के स्पिंडल से होता है
इस प्रकार की माइक्रोमीटर से पाठयांक सुविधा पूर्वक पढ़ सकते हैं क्योंकि कार्य खंड या जॉब की माप डिजिटल काउंटर पर स्वयं अंकित हो जाती है जिससे समय की बचत भी होती है|
इस माइक्रोमीटर से पाठयांक(reading) लेते समय भूल की संभावना नहीं रहती है क्योंकि इससे पाठयांक लेने से पहले ही त्रुटि ठीक कर दी जाती है|

डिजिटल माइक्रोमीटर का अल्पतमांक|least count of digital micrometer

इस माइक्रोमीटर का अल्पतमांक(least count) मीट्रिक प्रणाली में 0.01 मिलीमीटर तथा इससे भी अधिक परिशुद्धता में 0.001 मिलीमीटर होता है|
तथा ब्रिटिश प्रणाली में 0.001 इंच तथा इससे भी अधिक परिशुद्धता में 0.0001 इंच होता है|

माइक्रोमीटर के बारे में और अधिक जाने click here

दोस्तों अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा या आपके कोई शिकायत या अनुरोध हो तो कृपया हमें कमेंट करके सूचित करें धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...