ITI Tools list, fitter tools in Hindi

 आईटीआई उपकरण(ITI TOOLS)

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे आईटीआई करने पर कौन-कौन से उपकरण प्रयोग मे लीए जाते हैं
वह कौन से उपकरण हैं जिनको आईटीआई का कोर्स करते वक्त पढ़ना बहुत जरूरी होता है आईए इसकी विस्तार से चर्चा करते हैं

आईटीआई करने वाले व्यक्ति को कई प्रकार के कार्य करने पड़ते हैं जैसे कि ड्रिलिंग,मिलिंग,टर्निंग, कटिंग्स, रिमिंग इत्यादि. तो इन सभी कार्यों को करने के लिए अलग-अलग प्रकार के औजारों की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि कार्य खंड को पकड़ना, तारों को काटना, पाइप फिटिंग इत्यादि, तो कौन से काम को करने के लिए किस प्रकार के औजार की आवश्यकता होती है आज की इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में जानने को मिलेगा.

ITI tool list fitter tool, fitter ITI me use tools
Fitter tools


कार्य खंड को पकड़ने वाले औजार: 

सबसे पहले इन्हें औजारों की बात करते हैं जो कि जॉब को पकड़ के रखने में मदद करते हैं किसी भी कार्यक्रम को पकड़ने के लिए वॉइस का इस्तेमाल किया जाता है ताकि कार्य कांड मजबूती से पकड़ा जा सके और उस पर किसी प्रकार का कोई भी कार्य करने पर वह बिल्कुल भी ना हिले वॉइस कई प्रकार के होते हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है

वाईस(Vice)

वाईस का प्रयोग प्रायः जॉब को रेतने (Filing), हैक्सा से धातु को काटने (Sawing), चुड़ी काटने (Threading), छैनी से धातु छिलने (Chipping) तथा अन्य कार्यों के लिए कार्यखंड को पकड़ने के लिए किया जाता है

वॉइस के प्रकार | types of voice

वॉइस मुख्यतः प्रकार की होती है निम्न प्रकार हैं-
1.-बैंच वाईस (Bench Vice)
2.-शीघ्रता से खुलने वाले वाइस (Quick Releasing Vice)
3-.पाइप वाइस (Pipe Vice)
4.-दस्ती वाइस (Hand Vice)
5.-पिन वाइस (Pin Vice)
6.-टूल मेकर्स वाइस (Tool Makers Vice)
7.-लैग वाइस (Leg Vice)
8.-मशीन वाइस (Machine Vice)

वॉइस के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

Click here

चोट मारने वाले औजार-

आईटीआई का कोर्स करते वक्त हमें चोट मारने वाले औजारों के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है सबसे अधिक चोट मारने में प्रयुक्त होने वाला हो जा रहे हैं हथोड़ा जिसे हैमर के नाम से भी जाना जाता है आइए देखते हैं इनके बारे में


हथोड़ा (hammer)

हथौड़ा एक चोट मारने वाला औजार है। जिसके द्वारा विभिन्न कार्य किये जाते है। 

हथौड़े के प्रयोग (Uses Of Hammer) 

 हथौड़ा एक चोट मारने वाला औजार  है। जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते हैं  जो इस प्रकार हैं
1.पचिंग (Punching)
2.मोड़ना (Bending)
3.सीधा करना (Straightening)
4.चिपिंग करना (Chipping)
5.फोर्जिग (Forging)
6.रिवेटिंग (Riveting)

हथौड़े के भाग|parts of hammer

हथौड़े के भाग इस प्रकार हैं
1.फलक (Face)
2.पीन (Pein)
3.चीक (Cheek)

4.नेत्र छिद्र (Eye Hole)

संपूर्ण जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...