What is the work of ITI fitter? |आईटीआई फिटर का क्या काम है?

 आईटीआई फिटर का कार्य

आईटीआई फिटर का कार्य बहुत ही व्यापक है वह व्यक्ति जो फिटर से आईटीआई पास किया उस का कार्यभार तथा उसके कार्य का विभाजन बड़े पैमाने पर किया जाता है फिटर वही व्यक्ति होता है जो किसी भी मशीन पार्ट्स या ऐसे सीरीज को फिट करने का कार्य करता है फिटर की कार्य भी बहुत अधिक होती हैं अलग-अलग कार्य के लिए अलग-अलग फिटर की आवश्यकता होती है

जैसे-  डाई के लिए डाई फिटर 

असेंबली के लिए असेंबलिंग फिटर 

पाइप फिटिंग के लिए पाइप फिटर

मेंटेनेंस कार्य के लिए मेंटेनेंस फिटर

फिटर के कार्य|fitter work

1 फिटर का कार्य होता है किसी भी पार्ट को फिट करना तथा किसी खराब हुई या बंद पड़ी हुई मशीन के पार्ट्स को खोलना तथा उनकी सफाई करके खराब पार्ट का पता लगाकर उसकी जगह पर नए पुर्जे डालकर मशीन को चालू करें
इसी के साथ मशीन के रखरखाव तथा उसके संचालन का पूर्ण भार एक फिटर के कंधों पर होता है

औद्योगिक संस्थानों में आईटीआई फिटर पास व्यक्ति इन सभी कार्यों को बड़े ही आसानी से करता है

क्योंकि आईटीआई के दौरान फिटर को सभी हस्त औजारों तथा मशीनिंग सन क्रियाओं के बारे में भली-भांति अवगत कराया जाता है

आईटीआई फिटर को बड़े औद्योगिक इकाइयों में मशीन ऑपरेटर के रूप में भी देखा जाता है जहां वह अपनी कार्यकुशलता से सभी प्रकार की आधुनिक एवं पौराणिक मशीनों का संचालन भली-भांति करता है आईटीआई फिटर से पास कारीगर सीएनसी मशीन ओं तथा विभिन्न प्रकार की मैथ मशीनों की ऑपरेटर बड़ी आराम से कर लेता है

चित्र से आईटीआई करने वाला व्यक्ति बड़े ही जुझारू किस्म का व्यक्ति होता है जो कि बिना थके बिना रुके लगातार अपने कार्य को करता रहता है 

फिटर के अन्य कार्य

फिटर के और अन्य कार्य भी होती हैं जैसे रेती चलाना ड्रिलिंग मशीन चलाना सत्य परिष्करण के लिए सरफेस ग्राइंडर तथा वेल्डिंग जैसे कार्यक्षेत्र बड़ी निपुणता के साथ करता है

फिटर से आईटीआई पास व्यक्ति ड्राइंग को भलीभाति पड़ सकता है तथा ड्रॉइंग के अनुसार कोई भी पार्ट्स का निर्माण कर सकता है

फिटर अपने कार्य का 75% कार्य हाथ के द्वारा तथा शेष 25% कार्य मशीनों के द्वारा करता है

फिटर अपने कार्य को सही एक्यूरेसी एवं मापदंड प्रदान करता है जिससे जॉब रक्षा एवं सटीक बनता है

फिटर के कार्य

फाइलिंग
पंचिंग
हेक्सा
हैमरिंग
ड्रिलिंग
रिमिंग
कटिंग
ग्राइंडिंग
ड्रिफ्टिंग
सतह परिष्कृत



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...