शुन्यांक त्रुटि|zero error
माइक्रोमीटर की शुन्यांक त्रुटि चेक करने के लिए माइक्रोमीटर के स्पिंडल को रैचेट की सहायता से एन्विल के संपर्क में लाकर यह देखा जाता है कि थिंबल की शुन्य स्लीव या बैरल कि डेटम लाइन के साथ मिल रही है अथवा नहीं|
यदि थिंबल की शुन्य डेटम लाइन के एकदम सामने मिल रही है तो माइक्रोमीटर में कोई भी शुन्यांक त्रुटि नहीं है|
यदि थिंबल की शुन्य डेटम लाइन के एकदम सामने नहीं मिल रही है तो माइक्रोमीटर में शुन्यांक त्रुटि अवश्य है|
शुन्यांक त्रुटि के प्रकार|types of zero error
शुन्यांक त्रुटि दो प्रकार की होती है
1. धनात्मक त्रुटि|positive error
2. ऋणात्मक त्रुटि|negative error
धनात्मक त्रुटि|positive error
यदि थिंबल की शुन्य स्लीव की डेटम लाइन से पीछे रह जाती है तो इसे धनात्मक त्रुटि कहते हैं|
इसे पाठ्यांक लेने के पश्चात कुल पाठ्यांक मैं से घटाकर सही रीडिंग ज्ञात कर लेते हैं|
ऋणात्मक त्रुटि|negative error
यदि थिंबल की शुन्य स्लीव की डेटम लाइन से आगे बढ़ जाती है तो ऐसी ऋणात्मक त्रुटि कहते हैं|
इसे पाठयांक लेने के पश्चात कुल पाठयांक में जोड़कर सही रीडिंग ज्ञात कर लेते हैं|
शुन्यांक त्रुटि ठीक करने की विधियां|method of of removing zero error
शुन्यांक त्रुटि दो विधियों से ठीक की जा सकती है
1. सी स्पिनर के द्वारा|by C spanner
2. एन्विल स्क्रू के द्वारा|by anvil screw
सी स्पिनर के द्वारा|by C spanner
माइक्रोमीटर के स्लीव या बैरल पर बने छेद में सी-स्पेनर को फसा कर शुन्य त्रुटि ठीक की जा सकती है|
एन्विल स्क्रू के द्वारा|by anvil screw
कुछ माइक्रोमीटर की शुन्य त्रुटि को एंन्विल स्क्रू को समायोजित करके ठीक किया जा सकता है
टेस्ट पीस(test piece)
यह एक अलांय स्पात का गोल आकार में बना एक पीस होता है यह अच्छी तरह से ग्राइण्ड किया हुआ एवं हार्ड एवं टेम्पर किया हुआ होता है यह कई साइज में मिलते हैं|
जैसी 25 मिलीमीटर 50 मिलीमीटर तथा 1 इंच,2इंच
इसका उपयोग माइक्रोमीटर में शुन्यांक त्रुटि चेक करने के लिए किया जाता है|
दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉक कैसा लगा कृपया हमें जरूर बताएं ब्लॉक से संबंधित शिकायत या सुझाव के लिए हमें कमेंट करें धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें