SAFETY SYMBOL | सुरक्षा संकेत

सुरक्षा संकेत

 हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे सुरक्षा संकेतों के बारे में सुरक्षा संकेतों के जरिए हमें पता लगता है कि हमें किस चीज को हाथ लगाना है और किसे नहीं किसी वर्कशॉप कार्यशाला में इनका बहुत महत्व होता हैं तथा किसी भी ड्राइवर (driver exam) की भर्ती मे इस बारे में पूछा जाता है |

SAFETY SYMBOL, ppe
SAFETY SYMBOL


क्योंकि प्रत्येक कारीगर को यह सुनिश्चित नहीं होता कि उसे किस चीज को छूना है और किसी नहीं उसे मौखिक रूप से समझाएं गए निर्देशों को वह भूल भी सकता है

किंतु कार्यशाला में जो सुरक्षा संकेत लगाए जाते हैं उनसे वह भली-भांति यह जान पाता है कि उसे किस चीज से खतरा है और किस से नहीं

आइए देखते हैं विभिन्न प्रकार की सुरक्षा संकेतों के बारे में

सुरक्षा संकेत

1. निषेधात्मक संकेत(prohibition symbols)

SAFETY SYMBOL, nishedhatmak Sanket
SAFETY SYMBOL


यह संकेत लाल रंग की बॉर्डर तथा क्रॉसबार और सफेद पृष्ठभूमि पर काली आकृति से प्रदर्शित किए जाते हैं इनके द्वारा किसी कार्य को करने को मना किया जाता है
 जैसे - do not run, do not smoke आदि

2. अनिवार्य संकेत(mandatory symbols)

SAFETY SYMBOL, mandatory symbols, anivarya Sanket
SAFETY SYMBOL


इनके द्वारा कारीगर को सुरक्षात्मक संकेत दिए जाते हैं यह संकेत नीली पृष्ठभूमि पर सफेद संघ के द्वारा वृत्त के अंदर बनाए जाते हैं
जैसे- हेलमेट पहनने का निशान

3.चेतावनी संकेत(warning symbol)



इनके द्वारा कारीगर को चेतावनी दी जाती है यह त्रिभुजाकार आकृति में पीली पृष्ठभूमि पर काले चित्र बनाकर प्रदर्शित किए जाते हैं
जैसे - risk of fire, risk of shock 

4. सूचनात्मक संकेत (informational symbol)

यह संकेत कारीगर को विशेष सूचना देते हैं इन्हें वर्गाकार आकृति में हरी पृष्ठभूमि पर सफेद रंग की आकृति द्वारा प्रदर्शित किया जाता है जैसे-exit, first add, enter

तो दोस्तों यह था हमारा आज का ब्लॉक जिसमें हमने सुरक्षा चिन्हों के बारे में बेसिक नॉलेज प्राप्त की लगातार इसी तरह के ब्लॉक देखने के लिए कृपया हमेशा स्क्राइब करें
तथा यह ब्लॉग आपको कैसा लगा हमें कमेंट जरूर करें
धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें